5 अगस्त को उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने किया अवकाश घोषित

Ad Ad
Uttarakhand Weather News heavy rain alert uttarakhand weather

उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है।

5 अगस्त को उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 5 अगस्त के लिए देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर जिले में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सीएम धामी ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून और पौड़ी जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित

मौसम विभाग की अलर्ट के बाद दोनों जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिल्द प्रशासन ने 5 अगस्त यानी मंगलवार को जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि आदेश का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बारिश का अलर्ट
एक दिवसीय अवकाश को लेकर आदेश जारी

सम्बंधित खबरें