चुनाव नतीजों पर हरीश रावत का चौंकाने वाला बयान आया सामने, कह दिया ये

विधानसभा चुनाव में चार राज्यों के नतीजे सामने आने के बाद से देशभर में कांग्रेस स्तब्ध है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसे लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

चुनाव नतीजों से कांग्रेस स्तब्ध
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक तरफ जहां कांग्रेस चुनाव नतीजों से स्तब्ध दिखाई दी तो वहीं इसको लेकर हरीश रावत का भी बेहद चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

चुनाव नतीजों पर हरदा का चौंकाने वाला बयान आया सामने
हरीश रावत ने हालांकि तीन राज्यों में हर को स्वीकार किया लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में ईवीएम मशीन का जिक्र करके एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए। सीधे तौर पर उन्होंने इस हार के लिए ईवीएम मशीन को जिम्मेदार नहीं माना। लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह तीन राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की है वो चौंकाने वाली है।

गलतियों का करेंगे विश्लेषण – हरदा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हार हुई है लेकिन वो अब हार के कारणों का पता लगाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो गलतियों का विश्लेषण करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अंत तक छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस जीतती हुई नजर आ रही थी और ऐसे परिणाम सामने आए उसे देख के वो हैरान हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें