जंगलों की आग पर करन माहरा ने सरकार को घेरा, कहा- सीएम तो लौट आए लेकिन मंत्री कहां हैं ?

प्रदेश में जंगलों में आग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगलों की आग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष में सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि सूबे के मुखिया तो लौट आए लेकिन उनके मंत्री कहां हैं ? इसके साथ ही करन माहरा ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

उत्तराखंड में विकाराल होती जंगलों की आग को देखते हुए जहां सीएम धामी ने चुनावी कैंपेन को न सिर्फ रद्द किया बल्कि मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून में समीक्षा बैठक की और एक दर्जन से अधिक अफसरों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जंगलों में लगी आग को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मीडिया की ताकत है जिन्होंने विपक्ष के बयानों को दिखाया और दबाव में आकर मुख्यमंत्री लौट आए हैं। लेकिन उनके वो मंत्री कहां है जो पिछली बार भी गायब थे और इस बार भी गायब हैं।

सीएम लौट आए लेकिन मंत्री कहां हैं ?
प्रदेश के वनों में लगी आग की करीब 1900 घटनाएं घट चुकी है और पांच की जलकर मौत भी हो गई है। इसके साथ ही कुछ लोग घायल भी हैं। लेकिन मंत्री का वो बयान दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें उनका कहना है कि आग से पेड़ नहीं जला है। सरकार का मंत्री दूसरे राज्य में बैठा है।

चारधाम यात्रा की तैयारी पर भी उठाए सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा की समुचित तैयारी का दावा कर रही है। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी स्वास्थ्य मंत्री, पर्यटन मंत्री गायब हैं। ऐसे में सिर्फ सीएम की गंभीरता से कुछ नहीं होने वाला है कैबिनेट की गंभीरता दिखाई देनी चाहिए।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें