अवैध कॉलोनी पर फिर चला बुलडोजर, प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफियाओं में बौखलाहट

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला है। अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में बौखलाहट देखनो मिल रही है।

उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। आपको बता दें कि काशीपुर में काफी लंबे समय से चोरी छुपे नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी का कारोबार किया जा रहा था। गुरूवार को इन अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिली है।

प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफियाओं में बौखलाहट

औने-पौने दामों पर जमीनों को बेचकर भूमाफिया सरकार को लाखों के राजस्व का चूना लगा रहे थे। जिसकी रोकथाम के लिए जिले की टीम द्वारा आज कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरीके का अभियान लगातार जारी रहेगा। क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर नकेल कसी जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से भू-माफियाओं में बौखलाहट मची है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें