हल्द्वानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला से छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी इस तरह सिखाया सबक

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिला से छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया। महिला ने युवक के ठेले पर पहुंचकर न केवल उसकी धुनाई लगाई, बल्कि पुलिस के हवाले भी कर दिया। पूरी रात युवक को कोतवाली की हवालात में काटनी पड़ी। सुबह पुलिस ने आरोपित का पुलिस एक्ट में 500 रुपये का चालान कर छोड़ा। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बताया कि रामपुर रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के पास मोमो का ठेला लगाने वाला एक युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। उसे क्षेत्र में बदनाम करने की कोशिश की। गत शाम वह किसी काम से बाजार जा रही थी। युवक उस पर गलत कमेंट्स करने लगा। महिला ने स्कूटी रोकी और आरोपित को थप्पड़ जड़े। फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपित को रातभर हवालात में रखा। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवक ने लिखित में माफी मांगी। आरोपित का पुलिस एक्ट में 500 का चालान किया गया

सम्बंधित खबरें