देश भर में आज ईद मिलादुन्नबी की धूम देखने को मिल रही है. वहीं वहीं हरिद्वार के लक्सर में भी ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
लक्सर के दर्जनों गांव से सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर अलग-अलग जायरानों के जत्थे पैदल पिरान कलियर शरीफ के लिए रवाना हो रहे हैं.
जायरीन डीजे के साथ कव्वालियों की धुन पर झूमते हुए कलियर शरीफ के लिए रवाना हो रहे हैं. जायरीनों का कहना है कि ईद मिलादुन्नबी हजूर की पैदाइश का दिन है.
आज के दिन हर साल की तरह कलियर शरीफ जाते हैं और साबिर पाक की दरगाह पर फूल चादर पेश कर अपने साथ साथ देश में अमन चैन बना रहे इसके लिए भी दुआएं मांगते हैं.
जायरानों का कहना है आज के दिन जो सच्चे दिल से मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नते पूरी भी होती है. बता दें कि ये दिन पैगम्बर साहब के इंसानियत के प्रति योगदान व मुसलमानों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है।