ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कलियर शरीफ के लिए रवाना हुए जायरानों के जत्थे, देखें तस्वीरें

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कलियर शरीफ के लिए रवाना हुए जायरानों के जत्थे

देश भर में आज ईद मिलादुन्नबी की धूम देखने को मिल रही है. वहीं वहीं हरिद्वार के लक्सर में भी ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

Eid Miladunnabi

लक्सर के दर्जनों गांव से सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर अलग-अलग जायरानों के जत्थे पैदल पिरान कलियर शरीफ के लिए रवाना हो रहे हैं.

Eid Miladunnabi

जायरीन डीजे के साथ कव्वालियों की धुन पर झूमते हुए कलियर शरीफ के लिए रवाना हो रहे हैं. जायरीनों का कहना है कि ईद मिलादुन्नबी हजूर की पैदाइश का दिन है.

Eid Miladunnabi

आज के दिन हर साल की तरह कलियर शरीफ जाते हैं और साबिर पाक की दरगाह पर फूल चादर पेश कर अपने साथ साथ देश में अमन चैन बना रहे इसके लिए भी दुआएं मांगते हैं.

Eid Miladunnabi

जायरानों का कहना है आज के दिन जो सच्चे दिल से मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नते पूरी भी होती है. बता दें कि ये दिन पैगम्बर साहब के इंसानियत के प्रति योगदान व मुसलमानों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें