काशीपुर फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे में एक शख्स की मौत, एक दर्जन कर्मचारियों की हालत गंभीर

Ad Ad Ad
काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ हाइड्रोजन सिलेंडर

काशीपुर की सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में एक शख्स की मौत की मौत हो गई है. जबकि 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

काशीपुर ब्लास्ट के बाद से इलाके में दहशत

हादसा गुरुवार सुबह 11:30 बजे हुआ. भीषण धमाके ने फैक्ट्री परिसर को थर्रा दिया. ये धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की दीवारें कांप उठीं और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कर्मचारियों की चीखें, घबराहट और बदहवासी ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया.

काशीपुर फैक्ट्री ब्लास्ट में एक शख्स की मौत

बताया जा रहा है जब हादसा हुआ फैक्ट्री के अंदर करीब एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे. जिनमें से 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक कर्मचारी की हालत नाजुक बताई जा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो शख्स का पैर काटना पड़ सकता है.

हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर को किया सील

बता दें ये फैक्ट्री काशीपुर-मुरादाबाद रोड में स्थित है. घायलों को आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही फैक्ट्री की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है. प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

काशीपुर फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे में एक शख्स की मौत
हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर को किया सील

सम्बंधित खबरें