पहाड़ में यहां संचालकों ने टैक्सियों का संचालन किया बंद, यात्री परेशान

चंपावत
टैक्सियों की फिटनेस को प्राइवेट हाथों में देने से चंपावत जिले में टैक्सी संचालक आक्रोशित हैं। गुस्से में टैक्सी संचालकों ने टैक्सियों का संचालन बंद कर दिया है। जिस से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी संचालकों ने उनकी मांगें ना मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

टैक्सियों की फिटनेस प्राइवेट सेक्टर में देने से संचालक नाराज
सरकार द्वारा टैक्सियों की फिटनेस को आरटीओ से हटाकर प्राइवेट सेक्टर में दे दिया गया है। जिसके चलते टैक्सी संचालकों में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है। शनिवार को लोहाघाट के टैक्सी संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टैक्सियों का संचालन ठप कर वाहनों की फिटनेस को प्राइवेट हाथों में न देने की मांग की।

टैक्सी संचालकों का किया जा रहा है उत्पीड़न
टैक्सी संचालकों का कहना है कि जब तक टैक्सियों की फिटनेस आरटीओ में होती थी तब उन्हें मात्र 864 रुपए फिटनेस चार्ज देना पड़ता था। लेकिन अब प्राइवेट सेक्टर में जाने के बाद 10 से 15 हज़ार रुपए फिटनेस का देना पड़ रहा है जो की टैक्सी संचालको के साथ घोर अन्याय है।

गरीब टैक्सी संचालक इतना पैसा कहां से लाएंगे। उन्होंने कहा वाहनों की छत से भी लगेज केरियर हटा दिए गए हैं जिस कारण यात्रियों का सामान भी उन्हें अब टैक्सियों के अंदर रखना पड़ रहा है। टैक्सी संचालकों का कहना है कि नेहर जगह उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
टैक्सी संचालकों का कहना है कि जगह-जगह उनके ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार फिटनेस को प्राइवेट सेक्टर से वापस नहीं लेती है तो समस्त टैक्सी संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे। वहीं टैक्सी संचालकों की हड़ताल के चलते शनिवार को लोहाघाट से हल्द्वानी, पिथौरागढ़, टनकपुर व नैनीताल की टैक्सियां संचालित नहीं हो सकी। जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें