OTT Movies In March: मेरी क्रिसमस से फाइटर और मर्डर मुबारक तक, मार्च में OTT पर आने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी

OTT Movies In March: मार्च का महीना फिल्म प्रेमियों के लिए अच्छा जाने वाला है। इस महीने कई सारी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। कुछ फिल्में ऐसी है जो सिनेमाघरों कि बजाय ओटीटी पर प्रीमियर हो रही है।

तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी है जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और उसके बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं। ऐसे में आपघर बैठे इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते है। ऐसे में मार्च के महीने में कौन सी फिल्में ओटीटी पर कब रिलीज(OTT Movies In March) होने वाली है, चलिए जानते है।

ब्लैकबेरी (BlackBerry)
कनाडाई डॉक्यूमेंट्री ब्लैकबेरी 6 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। ये डॉक्यूमेंट्री स्मार्टफोन का यूज और उसके कारण हो रहे नुकसान पर बेस्ड है। ये डॉक्यूमेंट्री इंगलिश भाषा में जारी होगी।

रिकी स्टेनिकी (Ricky Stanicky)
नई फिल्म ‘रिकी स्टेनिकी सिनेमाघरों की जगह सीधा ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। कॉमेडी से भरी इस फिल्म को पीटर फैरेली द्वारा डायरेक्ट किया गया है। ये फिल्म 7 मार्च को प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।

लाल सलाम (Lal Salaam)
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ सिनेमाघरों में 9 फरवरी 2024 को जारी की गई थी। ऐसे में फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए है। फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च को रिलीज हो रही है।

LAL SALAAM TRAILER_
OTT Movies In March: मेरी क्रिसमस से फाइटर और मर्डर मुबारक तक, मार्च में OTT पर आने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी
डैमसेल (Damsel)
हॉलीवुड स्टार मिली बॉबी ब्राउन की ‘डैमसेल’ मूवी 8 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे राजकुमार से शादी करने के बाद एक महिला एक जाल में फंस जाती है।

हनुमैन (HanuMan)
साउथ के अभिनेता तेजा सज्जा की हनुमैन (HanuMan) 2024 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। ऐसे में अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। सुपरहीरो इस फिल्म को प्रशांत वर्मा द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी।

Hanuman Hindi Trailer | In Cinemas 12th Jan, 2024 | Prasanth Varma | Teja Sajja | RKD Studios
लवर (Lover)
रोमांटिक फिल्म ‘लवर’ का निर्देशन प्रभु राम व्यास ने किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे दो प्यार करने वाले 6 साल बाद ऐक दूसरे से अलग हो जाते हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में 8 मार्च को रिलीज होगी।

मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)
MerryChristmas_
OTT Movies In March: मेरी क्रिसमस से फाइटर और मर्डर मुबारक तक, मार्च में OTT पर आने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी
बॉलीवुड की कैटरीना कैफ और साउथ के अभिनेता विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन द्वारा किया गया है। फिल्म रिलीज के दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च को दस्तक देगी।

यात्रा 2 (Yatra 2)
तेलुगु फिल्म यात्रा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 8 मार्च को रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में ममूटी, जीवा, महेश मंजरेकर और केतकी नारायण आदि मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म 8 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

जीसस रिवॉल्यूशन (Jesus Revolution)
जॉन एर्विन द्वारा डायरेक्ट की गई जीसस रिवॉल्यूशन फिल्म ओटीटी पर एक साल बाद रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 12 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे रही है।

24 आवर्स विद गैस्पर (24 Hours with Gaspar)
क्राइम थ्रिलर फिल्म 24 आवर्स विद गैस्पर’ को योसेप अन्गी नोएन ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।

मर्डर मुबारक (Murder Mubarak)
मिस्ट्री थ्रिलर मर्डर मुबारक में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर के अलावा करिश्मा कपूर, जाह्नवी कपूर और विजय वर्मा भी अभिनय करते नजर आएंगे। ये फिल्म 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज की जाएगी।

Murder Mubarak | Announcement | Pankaj Tripathi, Sara Ali Khan, Vijay Varma, Karisma Kapoor
ओपेनहाइमर (Oppenheimer)
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ओपेनहाइमर ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा में 21 मार्च को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म कोक्रिस्टोफर नोलन द्वारा डायरेक्ट किया गया है। सिलियन मर्फी इस फिल्म में अहम भूमिका में है।

ए वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan)
सारा अली खान की फिल्म ए वतन मेरे वतन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को दस्तक देगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आएगे। फिल्म को कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है।

Ae Watan Mere Watan – Announcement | Sara Ali Khan | Amazon Original Movie
फाइटर (Fighter)
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘फाइटर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में है।

एनोटमी ऑफ अ फॉल (Anatomy of a Fall)
क्राइम थ्रिलर मूवी ‘एनोटमी ऑफ अ फॉल’ 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में दस्तक देने वाली है। फिल्म की कहानी में एक महिला पर उसके पति की हत्या का आरोप लगा होता है । जिसका गवाह उसका अंधा बेटा होता है

Ad

सम्बंधित खबरें