दिसंबर का आखिरी हफ्ता फिल्म प्रेमियों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है। हफ्तेभर ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज देखने को मिलेगी। 23 से 29 December के बीच ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज(OTT Release December) होने वाली है। हॉरर सस्पेंस से लेकर कॉमेडी फिल्में और सीरीज रिलीज(films and series) होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते है कि दिसंबर के लास्ट वीक में कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं।
हैरी पॉटर: विजार्ड्स ऑफ बेकिंग
हैरी पॉटर: विजार्ड्स ऑफ बेकिंग ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। जादुई दुनिया में जाने के लिए आप इस सीरीज को डिस्कवरी प्लस पर 25 दिसंबर को स्ट्रीम कर सकते है। इसमें ओलिवर फेल्प्स कार्ला हॉल, जेम्स, इवान्ना लिंच, जोज़ेफ़ यूसुफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
स्क्विड गेम सीजन 2
स्क्विड गेम के पहले सीजन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। कोरियाई शो दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इस सीजन में भी कुछ पहले सीजन के कलाकार अपनी भूमिकाओं में नजर आएंगे। जिसमें ली ब्यूंग-हुन, गोंग यू, ली जंग-जे, वाई हा-जून शामिल है। स्क्विड गेम का सीजन 2, 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है।
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
‘सोर्गावासल’
साल 1999 के मद्रास सेंट्रल जेल दंगों पर बेस्ड सोर्गावासल 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सेल्वाराघवन और आरजे बालाजी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
सिंघम अगेन
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म, सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। मल्टी स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादूकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ आदि मुख्य भूमिका में है।
खोज: परछाइयों के उस पार में
खोज: परछाइयों के उस पार में, वेद के किरदार में शारिब हाशमी मुख्य भूमिका में है। इस सीरीज में वो अपनी लापता पत्नी मीरा की तलाश करते नजर आते है। जो सहस्यमय तरीके से गायब हो गई। हालांकि उसकी दुनिया तब पलट जाती है जब एक महिला आती है जो खुद को मीरा बताती है। सस्पेंस से भरी ये सीरीज 27 दिसंबर को जी5 पर दस्तक देगी।
डॉक्टर्स
शरद केलकर की नई सीरीज डॉक्टर्स जियो सिनेमा पर 27 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी