


हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं
बुलंदशहर। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एनएच-34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजस्थान के गोगामड़ी जा रहे थे। यह जत्था जाहरपीर की धार्मिक यात्रा पर निकला था। हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।
यह हादसा सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।