पिथौरागढ़ में तेंदुए का आतंक, घर में घुसकर तीन महिलाओं पर किया हमला

पिथौरागढ़ में तेंदुए का आतंक, घर में घुसकर तीन महिलाओं पर किया हमला

पिथौरागढ़ के सलकोट गांव में तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह तेंदुए ने घर में घुसकर तीन महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया. आनन-फानन में तीनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

तेंदुए ने घर में घुसकर तीन महिलाओं पर किया हमला

घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार तेंदुआ ने घर में घुसकर तीन महिलाओं पर हमला कर दिया. महिलाओं की पहचान पदमा देवी (50), कस्तूरा देवी (40) और मीना देवी (30) के रूप में हुई है. महिलाओं की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया.

क्षेत्र में दहशत का माहौल

तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बिरेंद्र बोहरा घायल महिलाओं का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. भाजपा नेता नेता ने डीएफओ से पीड़िताओं का मुआवजा दिलाने की मांग की है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें