पांच फरवरी से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर रविवार को कार्यमंत्रणा की बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा बैठक में एक दिन का एजेंडा तय किया गया। सोमवार को दोबारा बैठक होगी।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, विधायक प्रीतम सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी शामिल हुए। बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के निधन के चलते मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने सभी विधायकों से सदन की कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने बताया कि सोमवार को दोबारा बैठक बुलाई है। बैठक में सदन के संचालन के लिए आगे का एजेंडा तय किया जाएगा।