बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देवभूमि उत्तराखंड में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज राजधानी देहरादून से लेकर हल्द्वानी तक लोग सड़कों पर उतरे। हल्द्वानी में विभिन्न धर्मों और संगठनों के हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देहरादून में भारी आक्रोश देखने को मिला। मंगलवार को देहरादून में व्यापारी संगठन की ओर से बंद बुलाया गया। विरोध में आज दो घंटे तक बाजार को बंद रखा गया। इस दौरान जन आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
देहरादून में निकाली गई जन आक्रोश रैली
देहरादून में जहां विरोध में पलटन बाजार को बंद कर जन आक्रोश रैली निकाली गई। तो वहीं डोईवाला में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और हिंदू संगठन से जुड़े सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। डोईवाला में लोगों ने रैली निकालकर अपना विरोध जताया। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
हल्द्वानी में भी सड़कों पर उतरे लोग
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हल्द्वानी में भी लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मंगलवार को हल्द्वानी में सड़कों पर विभिन्न धर्मो और संगठनों के हजारों लोग उतरे।
उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि भाजपा ने भी इस आक्रोश रैली को अपना पूरा समर्थन दिया। आक्रोश रैली में लोगों ने एक रहोगे सेफ रहोगे का नारा लगाया। इसके साथ ही कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी भेजा।