अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में पहाड़ी के दरकने के कारण लोगों जान जोखिम में डाल कर सफर करने के लिए मजबूर हैं। रविवार को फिर से एक बार क्वारब में पहाड़ी दरकने से मलबा आने से यातायात बंद करना। दिन भर रुक-रुक कर वाहनों को वहां से निकाला गया।
क्वारब में रविवार को फिर दरकी पहाड़ी
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में पहाड़ी से मलबा आने का सिलसिला रूक-रूक कर जारी है। रविवार को फिर से क्वारब पर एनएच बोल्डर और मलबा आने से सड़क बंद हो गई। कुछ देर तक यातायात बंद रहा। जेसीबी से मलबा हटाने के बाद आवाजाही शुरू की गई। पहाड़ी से मलबा आने के कारण दिन भर रुक-रुक कर वाहनों की आवाजाही कराई गई।
जान जोखिम में डाल सफर कर रहे लोग
क्वारब में हो रहे भूस्खलन के कारण लोग जाम जोखिम में डालकर सफर करने के लिए मजबूर हैं। मलबा आने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी वक्त मलबा और बोल्डर गिरने के खतरे के बीच यात्री वहां पर जान हथेली पर लेकर सफर करने के लिए मजबूर हैं।
हालांकि सीएम धामी ने क्वारब की समस्या का समाधान निकालने के लिए निर्देश दे दिए हैं। लेकिन अब तक इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। आए दिन हो रहे भूस्खलन के कारण अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के यात्री अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं