Pi Coin Listing: क्रिप्टो मार्केट में हलचल! Binance पर क्वाइन क्यों नहीं हुआ लिस्ट? क्या फ्यूचर में होगा शामिल? जानें

Pi-Network pi coin listing on binance

क्रिप्टो बाजार में हलचल मचाने वाले Pi Coin को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने Pi Network को अपने नए वोट टू लिस्ट कैम्पेन से बाहर कर दिया है। बता दें कि वोट टू लिस्ट कैम्पेन यूजर्स को ये तय करने का फ्रिडम देता है कि कौन सा टोकन लिस्ट किया जाना चाहिए। मगर सवाल ये खड़ा होता है कि बाइनेंस के इस कैम्पेन से Pi Network के Pi Coin को क्यों बाहर(Pi Coin Listing on Binance ) किया गया है?

Pi Coin Binance Listing से क्यों हुआ बाहर?

Binance की इस लिस्टिंग प्रक्रिया में सिर्फ BNB स्मार्ट चेन पर होस्ट किए गए प्रोजेक्ट्स ही योग्य माने जाते हैं। जबकि Pi Network अपने स्वतंत्र ब्लॉकचेन पर चलता है। यही कारण है कि Binance ने क्वाइन को इस कैम्पेन से बाहर कर दिया।

क्या मीमकॉइन की वजह से हुई अनदेखी? (Will Pi Coin Ever Be Listed?)

कुछ क्रिप्टो विशेषज्ञों का मानना है कि Binance के इस फैसले के पीछे मीमकॉइन का बढ़ता दबदबा भी हो सकता है। हाल ही में Binance ने कई मीमकॉइन्स को लिस्ट किया है। जिससे कई लोगों को ये लगने लगा है कि Pi Coin को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है।

क्या Binance पर लिस्ट होगा क्वाइन ? Pi Coin Listing on Binance

भले ही इस कैम्पेन से पाई क्वाइन को बाहर कर दिया गया हो। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि Binance फ्यूचर में इसे लिस्ट नहीं करेगा। कई क्रिप्टो एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर Pi Network का ईकोसिस्टम और मजबूत होता है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपनाने लगते हैं तो Binance इसे डायरेक्ट लिस्टिंग के जरिए अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल कर सकता है।

भविष्य की राह Pi Coin Future Prediction

Pi Network भले ही Binance की मौजूदा लिस्टिंग प्रक्रिया से बाहर हो गया हो, लेकिन इसका फ्यूचर अभी भी इसके ग्रोथ, बड़े एक्सचेंजों पर लिस्टिंग और नए पार्टनरशिप्स पर निर्भर करेगा। आने वाले समय में अगर पाई क्वाइन को बड़े पैमाने पर अपनाया जाता है, तो Binance को भी अपने फैसले पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है।

सम्बंधित खबरें