चीन जाएंगे PM Modi, SCO समिट में होंगे शामिल

Ad Ad
pm-modi-to visit-china-for-shanghai-cooperation-organisation-summit-sco

PM Modi to visit china for sco summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही चीन का दौरा करने वाले है। इसी महीने चीन में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन(SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी चाइना जाएंगे। बता दें कि साल 2019 के बाद पहली बार पीएम चीन का दौरा करेंगे।

साल 2019 के बाद पहली बार पीएम करेंगे चीन का दौरा PM Modi to visit china for SCO summit

साल 2020 में पूर्वी लद्दाख के गलवान में दोनों ही देशों की सेनाओं की बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद से ही पड़ोसी देश के साथ तनावपूर्ण स्थिति थी। कहा जा रहा है कि ये यात्रा भारत और चीन की ओर से द्विपक्षीय संबंधों की बेहतरी को मद्देनजर रखकर की जा रही है।

कब है चीन में आयोजित एससीओ सम्मीट?

बता दें कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन सम्मीट का आयोजन किया जाना है। पिछली बार अक्टूबर 2024 में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मिले थे। दोनों की मुलाकात रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।

चीन विदेश मंत्रालय की माने तो इस सम्मेलन में 20 से ज्यादा देशों के नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल होंगे

सम्बंधित खबरें