यहां नौकरी के नाम पर 26.55 लाख की ठगी, पुलिस ने महिला ठग को किया गिरफ्तार

देहरादून। राजधानी में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खासकर सचिवालय और विधानसभा जैसी प्रतिष्ठित जगहों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी की जा रही है। ताजा मामले में एक महिला ने सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 26.55 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर की ठगी

नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, अमित कुमार, निवासी ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल नाम की महिला ने सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 26.55 लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं, महिला ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। जांच के दौरान नियुक्ति पत्र फर्जी निकला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी दर्ज हैं ठगी के मामले

गिरफ्तार महिला रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल (59 वर्ष) नरेंद्र नगर स्थित आयुर्वेदिक विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है। उसके खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने के आरोप हैं।

आरोपी महिला का आपराधिक इतिहास:

  1. मामला 1: मु.अ.सं. 107/23, धारा 420/467/468 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
  2. मामला 2: मु.अ.सं. 13/25, धारा 420 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
  3. मामला 3: मु.अ.सं. 463/23, धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून

पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है

सम्बंधित खबरें