Deoghar Accident: देवघर जिले के मधवाडीह गांव में छठ पूजा की तैयारी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ. बरतन धोने गई दो बहनें तालाब में डूब गईं, जिसमें 14 वर्षीय पीहू सिंह की मौत हो गई जबकि उसकी बड़ी बहन आर्या का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है.
Deoghar Accident, देवघर: देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधवाडीह गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. छठ पर्व की तैयारी में तालाब पर बरतन धोने गयी दो किशोरियां पानी में डूब गईं. इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया. घायल किशोरी का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है.
बरतन साफ करने गयी थी छठ घाट उसी वक्त हो गया हादसा
मृतका की पहचान पीहू सिंह (14 वर्ष), पिता सिंटू सिंह के रूप में की गई है. वहीं उसकी बड़ी बहन आर्या सिंह (16 वर्ष) का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें सुबह लगभग आठ बजे तालाब में छठ पूजा के लिए उपयोग होने वाले बरतनों की सफाई करने गई थीं. इस दौरान फिसलकर दोनों गहरे पानी में चली गईं. शोर मचने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.
पीहू को निकालने हो गयी देर इसलिए गयी जान
ग्रामीणों ने पहले आर्या को तालाब से बाहर निकाला, जबकि पीहू को निकालने में देर हो गई. परिवारवालों ने दोनों को तुरंत सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने पीहू को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन वहां पहुंचने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रभात रंजन ने पीहू को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. आर्या को अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है और उसका इलाज जारी है.
मृतक अपने मामा के घर में रह रही थी
घटना की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मृतक पीहू इन दिनों अपने मामा घर में रह रही थी और वहीं से छठ की तैयारी में जुटी थी.