नए साल के जश्न की तैयारी, मसूरी पहुंचे SSP, सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पर्यटन नगरी मसूरी नए साल के जश्न के लिए तैयार है। हर साल यहां पर देश-विदेश के पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए आते हैं। इसी को लेकर रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मसूरी पहुंचे SSP
एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों को हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पूरी रात पुलिस की टीम को गस्त पर रहने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए हर संभव सहायता की जाए।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी में देश-विदेश के पर्यटक नए साल का जश्न मनाने आते हैं। किसी भी पर्यटक को परेशानी ना हो इसके लिए यदि कोई रात भर भी अपने प्रतिष्ठान खोलना चाहता है तो उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। कई स्थानों पर बैरिकेटिंग भी की गई है।

हुड़दंगियों से निपटने के दिए निर्देश
इसके साथ ही अधिक भीड़ होने पर यातायात रूट को डाइवर्ट कर दिया जाएगा। SSP ने कहा कि मसूरी में नए साल को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भी यहां पर की गई है। हुड़दंगियों से निपटने के भी आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि मसूरी की व्यवस्था के लिए सीओ मसूरी तैनात रहेंगे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें