हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों पर, जिला प्रशासन ने दिए 5 जनवरी तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश

हल्द्वानी खेल तैयारियां

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर खेल विभाग और जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है। हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों पर है। जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां 5 जनवरी तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों पर

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों पर हैं। जिला प्रशासन द्वारा 5 जनवरी तक हर हाल में खेलों से संबंधित सभी तैयारियां को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। लिहाजा नगर निगम, खेल विभाग और स्थानीय प्रशासन तैयारी में जुट गया है। बता दें कि प्रदेश में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने हैं।

38th National games in uttarkhand

जिला प्रशासन ने दिए 5 जनवरी तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश

सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों की विस्तार से बैठक ली गई है। इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी से संबंधित सभी कार्य 5 जनवरी तक हर हाल में पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।

38th National games in uttarkhand

गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने हैं आठ खेल

उपनिदेशक खेल राशिका सिद्दीकी ने बताया कि हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आठ खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री राष्ट्रीय खेलों की मशाल रवाना कर इसकी शुरुआत करेंगे। जो कि पूरे 13 जनपदों में भ्रमण करेगी। जिससे कि इन राष्ट्रीय खेलों में आम जन की सहभागिता बढ़ाने और खेलों के सुंदर आयोजन करने के लिए खिलाड़ियों और लोगों को प्रेरित करेगी।

सम्बंधित खबरें