बिग ब्रेकिंग- मुख़ानी थानांतर्गत निजी स्कूल का ड्राइवर फंदे पर लटका

आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

हल्द्वानी skt. com

मुखानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार बिठौरिया मुखानी निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति एक निजी स्कूल की बस चलता था। कुछ समय से वह मानसिक तनाव में था ।

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह उठकर उन्होंने बच्चों के संग समय गुजारा। इसके बाद पत्नी उन्हें किसी डाक्टर के पास दिखाने के लिए ले गई। वापस आने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। काफी देर तक नहीं आए तो पत्नी कमरे में गई। जहां पर फंदे से लटके थे।

शव को फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित खबरें