National Games : बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पंजाब ने तमिलनाडु को दी करारी शिकस्त, गोल्ड किया अपने नाम

National Games : बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पंजाब ने तमिलनाडु को दी करारी शिकस्त, गोल्ड किया अपने नाम

National Games news update : उत्तराखंड में इन दिनों नेशनल गेम्स का आयोजन चल रहा है. रविवार को प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के भागीरथी इनडोर हॉल में पुरुष वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखने पहुंची.

पंजाब ने तमिलनाडु को दी शिकस्त

बता दें पंजाब और तमिलनाडु की टीमें पुरुष वर्ग के बास्केटबॉल के फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में रोमांचक मुकाबले ने पंजाब ने तमिलनाडु को शिकस्त दी. खेल मंत्री रेखा आर्या ने करीब डेढ़ घंटे तक यह मैच देखा और उसके बाद विजेता टीमों को मेडल दिया.

खेल मंत्री ने दी जीत पर बधाई

खेल मंत्री ने इसके अलावा महिला वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को भी पदक पहनाए. इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने रजत जयंती खेल परिसर के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्क्वैश प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को मेडल पहनाए और उन्हें जीत पर बधाई दी.

केरल ने तमिलनाडु की टीम को दी करारी शिकस्त

वहीं रुद्रपुर में महिला वॉलीबॉल के फ़ाइनल मैच में केरल ने तमिलनाडु को शिकस्त देकर 38वें राष्ट्रीय खेलों का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचक फ़ाइनल में दो सेट हारने के बावजूद केरल ने 25-19, 25-14 और 15-7 सेट की बढ़त के साथ तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया

सम्बंधित खबरें