उत्तराखंड में इन दिनों नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के त्रिशूल हॉल में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में पंजाब की सिफ्त ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 50 मीटर 3 पोजीशन शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. जबकि पंजाब की ही अंजुम ने रजत पदक और तेलंगाना की सुरभि को कांस्य पदक मिला है.
पंजाब की सिफ्त कौर का गोल्ड मेडल पर कब्जा
शीर्ष निशानेबाजों के इस कड़े मुकाबले में केरल की विदर्शा विनोद ने नील (kneel) पोजीशन के बाद बढ़त बना ली थी, लेकिन अंत तक उसे बरकरार नहीं रख सकीं. सिफ्त कौर सामरा ने 461.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि अंजुम मौदगिल ने 458.7 के स्कोर के साथ रजत पदक, जबकि सुरभि भारद्वाज रपोले ने 448.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है.
कर्नाटक के जोनाथन एंथनी ने अपने नाम किया स्वर्ण पदक
पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कर्नाटक के जोनाथन एंथनी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि सर्विसेज के दो शूटर रविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया है. 38वें राष्ट्रीय खेल में देश के बेहतरीन एथलीट लगातार अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अलग-अलग स्पर्धाओं में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं