प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार, जानें अगले दो दिन के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने एक बार फिर से आने वाले एक से दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश में जहां दो दिनों के बाद आज तेज धूप खिली तो वहीं अब आने वाले दो दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

.
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने एक बार फिर से आने वाले एक से दो दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 नवंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली क्षेत्र में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

प्रदेश में तापमान में आएगी गिरावट
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज होने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मैदानी इलाकों में भी ठंड में होगा इजाफा
मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ मौसम विभाग ने उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्का कोहरा छाने की उम्मीद जताई है। हालांकि दिसंबर महीने के शुरुआती दिनों से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

Ad

सम्बंधित खबरें