फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) और विवादों का पहले से ही गहरा नाता रहा है। आए दिन वो किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल डायरेक्टर को तीन महीने जेल की सजा काटनी पड़ेगी। सात साल पुराने केस में अदालत ने निर्देशक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?
Ram Gopal Varma को तीन महीने की जेल (Ram Gopal Varma 3 months jail)
अक्सर सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा अपने बयान या फिर पोस्ट से कंट्रोवर्सी क्रिएट करते रहते हैं। लेकिन इस बार वो कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। खबरों की माने तो सात साल पुराने चेक बाउंस मामले में मुंबई की अदालत ने कार्यवाई करते हुए निर्देशक को तीन महीने की सजा और लाखों के जुर्माने का फैसला सुनाया है।
लाखों का मुआवजा और तीन महीने की सजा
याचिका की सुनवाई के समय कोर्ट ने कहा कि निर्देशक को शिकायतकर्ता को 3,72,219 लाख रुपए तीन महीने के अंदर देने होंगे। अगर राम गोपाल वर्मा ऐसा नहीं कर पाते है तो उन्हें तीन महीने की जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है। बता दें कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के सेक्शन (धारा) 131 के अंर्तगत राम गोपाल वर्मा को सजा सुनाई गई है। बता दें कि इसी केस में साल 2022 में निर्देशक को जमानत मिल गई थी।
“ONLY MAN CAN BE THE MOST TERRIFYING ANIMAL “
In CONTINUATION to my CONFESSION note on SATYA film , I DECIDED to make the BIGGEST film ever
The film is called SYNDICATE
It’s about a terrifying organisation which threatens the very EXISTENCE of INDIA
The CONCEPT
STREET…— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 22, 2025
राम गोपाल वर्मा ने किया नई फिल्म का एलान
इस विवाद के बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की भी अनाउंसमेंट कर दी है। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम सिंडिकेट है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दी है। इस पोस्ट में निर्देशक ने खुलकर फिल्म का कॉन्सेप्ट बताया है।