अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे पहले गुरुवार को रामलला की प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है। इस बीच रामलला की पहली तस्वीर (Ram Lalla idol) सामने आई है। हालांकि मूर्ति तैयार करने वाले मूर्तिकार अरूण योगीराज की पत्नी विजेता का कहना है कि रामलला की मूर्ति की पूर्ण तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है।
Ram Lalla idol leaked
मूर्तिकार अरूण योगीराज की पत्नी विजेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही मूर्ति की तस्वीरें लीक होने से दुखी हैं। लेकिन खुशी की बात है कि रामलला की मूर्ति को लोगों का प्यार मिल रहा है। इतने प्यार को पाकर उनका कहना है कि हम धन्य हुए हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
मूर्ति को ब्लैक स्टोन से क्यों बनाया गया?
वहीं मूर्तिकार अरूण योगीराज की पत्नी विजेता ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी है कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नेत्र मिलन की परंपरा होगी। इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि मूर्ति को ब्लैक स्टोन से क्यों बनाया गया है? इस पर उन्होनें जवाब दिया कि पत्थर का चुनाव सोच समझकर किया गया है। इस पत्थर की खास बात ये है कि इस पत्थर पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता है। किसी भी तरह के एसिड या अन्य पदार्थ से ये पत्थर खराब नहीं होगा और ये हजारों सालों तक ऐसे ही बना रहेगा।
बता दें कि इससे पहले जब रामलला की मूर्ति (Ram Lalla idol) की तस्वीरें सामने आई थीं, तो वह सफेद कपड़े से ढकी हुई थी। मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज द्वारा तैयार की गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति को गुरुवार को तड़के मंदिर में लाया गया था।