रामनगर: गर्भवती पत्नी को पति ने निकला घर से बाहर! मुकदमा दर्ज..

Ad Ad

नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के मालधन ग्राम में पांच माह की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट कर उसे पति ने घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची। वहीं पुलिस ने एसडीएम कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला को नारी निकेतन भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को मालधन पत्नी ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में मालधन निवासी अभिषेक कुमार से शादी हुई थी। बताया कि वह पांच माह की गर्भवती है। आरोप लगाया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है।
रविवार को भी उसने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

इधर, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में पुलिस की ओर से महिला को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट के आदेश पर महिला के पति पर मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला को नारी निकेतन भेज दिया गया है।

सम्बंधित खबरें