
Coolie कुली नाम सुनते ही फिल्मों की तीन पीढ़ियां याद आ जाती हैं। 80 के दशक में अमिताभ बच्चन ने कूली का दमदार किरदार निभाया था। तो वहीं 90s में गोविंदा का चुलबुला अंदाज़ और फिर हाल ही में वरुण धवन का आज के जमाने का कुली वर्जन। इन सब के बाद अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है वो है साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत(Ranjinikanth )।
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अब फाइनली रिलीज (Coolie Release Date) के लिए तैयार है। काफी समय से फैंस इसका इंतजार कर रहे है। ऐसे में अब मेकर्स ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज(Ranjinikanth Coolie poster out) कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है।
पोस्टर में रजनीकांत का अंदाज़ Coolie poster out
आज यानी 4 अप्रैल को फिल्म का पोस्टर जारी किया गया। जिसमें रजनीकांत अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आए। इसके साथ ही ये कन्फर्म हो गया कि ‘कुली’ इस साल 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर रजनीकांत एक्शन मोड में नजर आएंगे।
लेकिन खेल इतना आसान नहीं होगा!
14 अगस्त को ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’(War 2) भी सिनेमाघरों में उतरेगी।

इसके अलावा 15 अगस्त को काजल अग्रवाल की ‘द इंडिया स्टोरी’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द दिल्ली फाइल्स’ भी रिलीज हो रही हैं। लेकिन सारी नज़रों का फोकस फिलहाल ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ पर है। अब देखना ये है कि ये दो बड़ी फिल्में आमने-सामने आती हैं या कोई पीछे हटता है।
स्टारकास्ट भी है तगड़ी Ranjinikanth Coolie Starcast
‘कुली’ सिर्फ रजनीकांत की फिल्म नहीं बल्कि इसमें उनके साथ नागार्जुन, शिवाकार्तिकेयन, श्रुति हासन, उपेंद्र राव और सत्यराज जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे। सन पिक्चर्स फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है। तो वहीं डायरेक्शन की कमान लोकेश कनगराज के हाथ है। बता दें कि वो पहले ‘मास्टर’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसी हिट्स दे चुके हैं।