IPL में हुआ रेप!, Yash Dayal की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब नाबलिग ने लगाए गंभीर आरोप

Ad Ad
Yash Dayal Booked For raping Minor

Yash Dayal Booked For raping Minor: IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। एक बार फिर वो एक नए विवाद में फंस गए हैं। गेंदबाज को अब जयपर में एक और बलात्कार के आरोप में बुक किया गया है। यश पर 17 साल की नाबालिग के साथ कथित यौन संबधों की बात सामने आई हैं। बता दें कि इससे पहले प्लेयर पर गाजियाबाद की एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है।

यश दयाल की फिर बढ़ी मुश्किलें Yash Dayal Booked For raping Minor

हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गाजियाबाद वाले मामले में यश की पुलिस हिरासत पर रोक लगाई थी। हालांकि जयपुर से सामने आया ये मामला अब खिलाड़ी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। इसमें उनपर 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है।

अब नाबलिग ने लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ी के खिलाफ सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में एक नाबालिग पीड़िता ने बलात्कार का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, यश ने कथित तौर पर युवती को पेशेवर क्रिकेट में बेहतर भविष्य का झांसा दिया और दो साल तक उसका शोषण किया।

IPL के दौरान हुआ रेप!

सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) अनिल जैमन के अनुसार युवती का यश से क्रिकेट के माध्यम से संपर्क हुआ। आरोप है कि दो साल पहले जब पीड़िता नाबालिग थी उस समय यश ने उसे क्रिकेट करियर बनाने के बहाने दो साल तक बलात्कार किया।

इस रिपोर्ट में आईपीएल 2025 का भी संबंध बताया गया है। जयपुर पुलिस ने बताया कि जब आईपीएल 2025 में RRvs RCB मैच के दौरान पीड़िता को सिटापुरा इलाके के पास होटल में बुलाया। जिसके बाद उसका बलात्कार किया।

POSCO Act के तहत मामला दर्ज

काफी टाइम से चुप्पी, शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न और भावनात्मक ब्लैकमेल के बाद आखिरकार युवती ने 23 जुलाई को यश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

चूंकि बलात्कार तब हुआ था जब पीड़िता 17 साल की नाबालिग थी तो यश के खिलाफ POCSO Act 2012 यानी कि बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। दोषी पाए जाने पर यश को गंभीर समस्या हो सकती है।

सम्बंधित खबरें