
आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच बीते दिन यानी शनिवार को खेला गया। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनके ही घर ईडन गार्डन्स में एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। लेकिन RCB ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी देखते ही बन रही थी, और मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई।
सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स
RCB की इस धमाकेदार जीत के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फैंस ने केकेआर की हार को लेकर फनी मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए।
कोई विराट कोहली को ‘बिग बॉस’ बता रहा था। तो कोई केकेआर की हार पर दुखी नजर आ रहा था। कुछ लोगों ने केकेआरकी बल्लेबाजी को ‘पंक्चर’ बता दिया। तो वहीं कुछ ने RCB की जीत को ‘बाउंसर’ करार दिया।
मैच में क्या हुआ?
IPL 2025 के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन बाद में उनकी पारी बिखर गई। फिल साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। सुनील नरेन ने भी 26 गेंदों में 44 रन जोड़े। अंग्रिष रघुवंशी ने 22 गेंदों में 30 रन बनाए।
लेकिन रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, क्विंटन डी कॉक और वेंकटेश अय्यर जैसे नामी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। नतीजा ये हुआ कि केकेआर 174 रन से आगे नहीं बढ़ पाई।
RCB का शुरुआत से ही दबदबा
आरसीबी की तरफ से ओपनिंग जोड़ी ने कमाल कर दिया। विराट कोहली ने 59 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। फिल साल्ट ने 56 रन (31 गेंदों में) की शानदार पारी खेली। रजत पाटीदार ने भी 16 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए। लियाम लिविंगस्टोन ने 15 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।
RCB ने इस मैच को आसानी से जीत लिया और एक मजबूत बयान दे दिया कि वे इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले हैं। वहीं, केकेआर की टीम को अब अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है। वरना फैंस और सोशल मीडिया के मीम्स उन्हें नहीं छोड़ेंगे।