उत्तराखंड के चार जिलों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Ad Ad Ad
aaj ka mausam

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हुई भारी बारिश से कुछ हद तक अब राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 3 जुलाई को राजधानी देहरादून, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक आवाजाही बंद (kedarnath yatra update)

बता दें बीते दिनों हुई बारिश के चलते केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्ग छोटी पार्किंग वाले क्षेत्र से आगे गौरीकुंड की तरफ मलबा और पत्थर आने से पूरी तरह से बाधित हो गया है. इसके अलावा मुनकटिया के पास भी मार्ग बाधित चल रहा है, जिस कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक आवाजाही पूरी तरह से बंद है.

उत्तराखंड के चार जिलों में होगी झमाझम बारिश केदारनाथ यात्रा बाधित
केदारनाथ यात्रा बाधित

मार्ग खुलने के बाद ही यात्रियों को मिलेगी आवाजाही की अनुमति

दोनों स्थानों पर मार्ग पूरी तरह से बाधित होने के कारण केदारनाथ यात्रा अस्थायी तौर पर रुकी हुई है. मार्ग को सुचारु करने का काम जारी है. प्रशासन की ओर से सोनप्रयाग पहुंचे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है. मार्ग खुलने के बाद ही यात्रियों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी

सम्बंधित खबरें