उत्तराखंड के पांच जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

1 Min Read

Uttarakhand weather

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से चारधाम वाले जिले भी शामिल हैं. ऐसे में मौसम (Uttarakhand Weather Update) विभाग ने पहाड़ों में आवाजाही करने वाले लोगों को सावधानी बरतनी की सलाह दी है.

मुख्य बिंदु

उत्तराखंड के पांच जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट11 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम

उत्तराखंड के पांच जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 6 मई को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कई जगह बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. बता दें इन जिलों में तीन जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले वह हैं जिनमें चारधाम यात्रा संचालित होती है.

11 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों ने यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा का प्लान बनाने की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 11 मई तक राज्य में बारिश होने के आसार हैं. उत्तरकाशी जिले के लिए 7 और 8 मई को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

सम्बंधित खबरें