मार्च के आखिर में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Severe heat wave alert issued for next five days

Severe heat wave alert issued for next five days

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है. मार्च के आखिर में मैदान से लेकर पहाड़ों इलाकों तक गर्मी अब परेशान कर सकती है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही प्रदेशभर में पारा बढ़ने की संभावना हैं.

मार्च के आखिर में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 29 मार्च तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बीते कुछ सालों में जलवायु परिवर्तन और पैटर्न में हुए बदलाव का सीधा असर मौसम पर पड़ा है. जबकि मार्च महीने से ही गर्मी बढ़ने का कारण बारिश का कम होना है. बता दें मार्च महीने में अभी तक केवल 25 फीसदी ही बारिश हुई है.

देहरादून में 32°C तक पहुंचेगा पारा

बता दें राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 19°C रहने का अनुमान है. जबकि नैनीताल में मौसम ठंडा और साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम 16°C रहने की संभावना है. इसके अलावा पिथौरागढ़ में पूरा दिन धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 9°C तक जा सकता है. वहीं पौड़ी में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 14°C रहने का अनुमान है.

सम्बंधित खबरें