अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा, रेखा आर्या ने की घोषणा

REKHA ARYA

युवा कल्याण विभाग ने अनुसूचित जातियों के लिए एक खास योजना शुरू की है. जिसके तहत राज्य के अनुसूचित जाति के युवाओं को ड्रोन सर्विस टेक्निशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने शासनादेश जारी कर दिए हैं.

अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा

उत्तराखंड सरकार ने अनुसूचित जाति के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. युवाओं को ड्रोन सर्विस टेक्निशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए 63 हजार 17 हजार 200 रुपए की राशि मंजूर की है. यह राशि पहले अन्य योजनाओं में खर्च होने वाली थी. लेकिन अब इसे ड्रोन टेक्निशियन प्रशिक्षण पर खर्च किया जाएगा.

Job opportunities open for Scheduled Caste youth in uttarakhand

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है योजना का उद्देश्य

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. वे अपने हुनर से खुद को सशक्त बना सकेंगे और समाज में बदलाव ला सकेंगे. मंत्री ने अनुसूचित जाति के युवाओं को बधाई दी है. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है.

सम्बंधित खबरें