राहत के साथ आफत : कुछ देर की मूसलाधार बारिश से गर्मी से मिली निजात, तो कहीं NH बंद

मौसम विभाग की ओर से जारी किया पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है। तेज हवाओं के साथ ही बारिश ने दस्तक दी। जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली और लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन कुछ जगह पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरसी है। जिससे कई जगह एनएच बंद हो गए।

बुधवार शाम करीब चार बजे के आसपास जिले के घाट सिंगदा क्षेत्र में आधे घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश से घाट पनार एनएच कई जगह बंद हो गया। जिस कारण एनएच के दोनों और कई वाहन व यात्री फंस गए। बारिश इतनी तेज थी की बारिश के पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा पहाड़ी से सड़क में आ गया। इसके अलावा सिंगदा में मदन होटल के पास मलबे से टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच बंद हो गया। जिससे कई वाहन फंस गए।

अधिकारियों को दिए NH खोलने के निर्देश
एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए एनएच के अधिकारियों को एनएच खोलने के निर्देश दिए। जिसके बाद एनएच खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया की जल्द एनएच को यातायात के लिए सुचारु कर दिया जाएगा। वहीं लंबे समय बाद हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। मात्र आधे घंटे की तूफानी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए।

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज गर्जन के साथ बारिश होने के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की सम्भावना जताई थी। इसके साथ ही आंधी-तूफ़ान के साथ तेज बारिश के चेतावनी जारी की थी।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें