जौनपुर ब्लॉक में 8 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का रिजल्ट जारी

Ad Ad

जौनपुर ब्लॉक में 8 ग्राम पंचायतों में प्रधानों का रिजल्ट जारी हो गया है। ग्राम पंचायत मझगांव गांव से प्रधान पद पर गोपाल सिंह ने कब्ज़ा किया है। गोपाल ने 336 मतों से जीत हासिल की है। जबकि ग्राम पंचायत सेमवाल गांव में लक्ष्मी देवी 147 मतों से विजय हुई है। वहीं ग्राम पंचायत उनियाल गांव में विनीता देवी 286 मतों से विजय हुई है, ग्राम पंचायत जाडगांव से ओंकार सिंह, नवागांव ग्राम पंचायत में सुमति देवी, ग्राम पंचायत मरोड़ा में 195 मतों से सरोप सिंह ने जीत हासिल की है। ग्राम पंचायत हटवाल गांव में करिश्मा 325 मतों से जीती और ग्राम पंचायत भूत्सी से दीवान सिंह ने जीत हासिल की है।

सामने आने लगे रुझान

फतेहपुर हरबर्टपुर विकासनगर ब्लॉक से सुनील कुमार 25 मतों के साथ प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।
विजयनगर ग्रामसभा से मीना विश्वास
बुक्सौरा ग्रामसभा से मनप्रीत कौर
श्रीरामपुर ग्रामसभा से ललिता विश्वास
आनंदखेड़ा से चंचल देवी
क्षेत्र पंचायत आनंद खेड़ा से रीना पाईक जीती

सम्बंधित खबरें