ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना : दो घंटे तक टनल में फंसे रहे मजदूर, ऐसे निकाला बाहर

पौड़ी जिले के श्रीनगर तहसील के अंतर्गत रामपुर में चल रहे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की देवप्रयाग से जनासू टनल-8 में ग्रामीणों के कार्य बाधित करने के दौरान 7 मजदूर टनल के अंदर फंसे रहे। दो घंटे के बाद आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले मजदूरों को बाहर निकाला गया।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल के अंदर आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले मजदूरों की रात की शिफ्ट खत्म होने के बाद दूसरे मजदूरों को उनकी जगह काम करने के लिए जाना था। ग्रामीणों द्वारा कार्य बाधित करने के दौरान शिफ्ट बदल नहीं पाई और मजदूर टनल के अंदर दो घंटे तक फंसे रहे।

काफी मशक्कत करने के बाद मजदूरों को बाहर
आरवीएनएल पैकेज फोर के प्रशासनिक अधिकारी श्यामदत्त जोशी ने कहा ग्रामीणों के कार्य बाधित करने के दौरान शिफ्ट बदली न होने के चलते 7 मजदूर टनल के अंदर 2 घंटे तक फंसे रहे। कहा टनल को कोई क्षति न हो जिसके चलते आवश्यक सेवाएं चालू रखी जाती हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों को किसी प्रकार की वेंटिलेशन की कमी न हो जिसके देखते हुए उन्हें टनल से तत्काल बाहर निकाला गया। कहा कि आवश्यक सेवाएं बंद होने के चलते टनल में पानी भरा था। काफी मशक्कत करने के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया

Ad Ad

सम्बंधित खबरें