
टिहरी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. घनसाली भिलंगना ब्लॉक में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है.
टिहरी सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत
जानकारी के अनुसार हादसे घनसाली भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास हुआ. एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है हादसे में दौरान कार में तीन लोग सवार थे. तीसरा शख्स घायल बताया जा रहा है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों के परिजनों में पसरा मातम
मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रमेश अंथवाल शिक्षक थे. जबकि उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत फार्मासिस्ट थे. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है