दून अस्पताल में नई सुविधा का मरीजों को मिलेगा लाभ, जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी

देहरादून वासियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही दून मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी शूरू होने जा रही है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीद है कि जल्द दून अस्पताल में एक नई सुविधा का लाभ सभी मरीजों को मिलेगा।

दिल्ली जैसे बड़े शहरों में रोबोटिक सर्जरी एक आम बात हो गई है। लेकिन उत्तराखंड में पहली बार किसी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू होने जा रही है। दरअसल रोबोटिक सर्जरी तब होती है जब सर्जन ऑपरेशन करने रोबोटिक डिवाइस का उपयोग करता है। इस डिवाइस में एक रोबोटिक हाथ होता है जो छोटे सर्जिकल उपकरणों को पकड़ सकता है।

ऑपरेशन के समय सर्जन कंट्रोलर और एक व्यूइंग स्क्रीन का उपयोग करके रोबोटिक हाथ चलाता है। रोबोटिक सर्जरी का मरीज को बड़ा फायदा मिलता है। इस सर्जरी के बाद मरीज को रिकवरी के दौरान कम दर्द होता है। संक्रमण का खतरा कम होता है, खून की हानी कम होती है, सर्जरी के बाद अस्पताल में कम समय के लिए रुकना पड़ता है और सर्जरी के निशान भी छोटे होते हैं।

जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी के लिए हाल में इस सर्जरी का डेमो किया गया है। इस डेमो के बाद अस्पताल प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ये सेवा दून अस्पताल में शुरू हो जाएगी। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में रोबोटिक सर्जरी की डिमांड बढ़ जाएगी। इस से मरीज को तो फायदा होगा ही साथ ही सर्जन में जटिल से जटिल ऑपरेशन आसानी से कर सकेगा। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी शुरू होने से दून अस्पताल एक नया इतिहास भी बनाएगा

Ad Ad

सम्बंधित खबरें