बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत (Saif Ali Khan Attacker Arrested) में ले लिया है। संदिग्ध हमलावर को पुलिस पूछताछ के लिए बांद्रा थाने लेकर गई है। कहा जा रहा है कि ये वही शख्स है जिसे बुधवार की देर रात सैफ के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था। हालांकि इसको लेकर अभी पुलिस का बयान आना बाकी है। इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि ये वहीं हमलावर है जिसमें सैफ पर अटैक किया था। फिलहल थाने में शख्स से पूछताछ चल रही है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
सैफ अली खान पर हुए हमले के करीब 33 घंटे बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उसके पास वैसा ही बैग मिला है जैसा CCTV में कैद संदिग्ध के पास था। लेकिन ये बात अभी कंफर्म नहीं हुई है कि वो वहीं शख्स है। हालांकि कद-काठी और चेहरा हमलावर से मिलता जुलता ही है।
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले संदिग्ध का CCTV वीडियो
बता दें कि मामले की जांच कर रही पुलिस जब अभिनेता Saif Ali Khan के घर के आसपास मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। तभी बीते दिन पुलिस क संदिग्ध की सीढ़ियों से भागते हुए सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी। ये सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी।
एक करोड़ की मांग
पुलिस की FIR में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों की माने तो सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर ने उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की था। बता दें कि सैफ पर हुए हमले के तुरंत बाद सबसे पहले उन्होंने अभिनेता के बेटे इब्राहिम खान को फोन मिलाया। जिसके बाद उन्होंने ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू को हमले की जानकारी दी