सिंथिया 7 ए साइड फुटबॉल कप में खिलाड़ियों ने की जोर आजमाइश

16 अक्टूबर को होगे फाइनल मैच

हलद्वानी the misail news

सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी तथा सिंथिया इन्टरनेशनल स्कूल हरकपुर क्वीरा लामाचौड़ हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में सेवन ए साएड अंतर विद्यालयी बालिका-बालक फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण के दूसरे दिन आज दूसरे चक्र के मैच खेले गए, खिलाडियों के बीच कड़ी टक्कर और जोश देखने को मिला.।

नाक आउट आधार पर सोमवार को खेले गए नौ मैचों में सिंथिया, शेमफोर्ड, गुरुकुल, एवरग्रीन, बीरशिबा, सेंट लोरेन्स व सरस्वती अकादमी की टीमों ने दूसरे चक्र के दौरान अपनी-अपनी जोर आजमाईश की. आज दूसरे चक्र के लिए महर्षि विद्या मंदिर व युनिवर्सल स्कूल के बीच पहला मैच खेला गया दोनों ही टीमों ने कड़ी टक्कर देते हुए २-२ की बराबरी बनाये रखी जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट में महर्षि ने ५-३ के अन्तर से मैच जीत कर क्वाटर फायनल में प्रवेश कर लिया, इसी प्रकार जिम कार्बेट,डी पी एस हल्द्वानी, ओरम स्कूल, एवरग्रीन, क्वींस स्कूल, सरस्वती अकादमी ने अपने-अपने दूसरे चक्र के मैच जीतकर क्वाटर फायनल में प्रवेश कर लिया.

.

बालिकाओं के आज का मैच क्वींस स्कूल व शिवालिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें क्वींस ने पेनल्टी शूट आउट में शिवालिक को ३-१ के अन्तर से हराकर क्वाटर फायनल में अपनी जगह बना ली.


सोमवार खेले गए मैचों में ‘प्लयेर ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार सरस्वती अकादमी के शुभम पाण्डेय, महर्षि के प्रियांशु गडिया, जिम कार्बेट के प्रियांशु कुमार, ओरम के भावेश मेवारी, एवरग्रीन के करण गडिया, क्वींस के निखिल, बीरशिबा के रिषभ, सरस्वती अकादमी के मानव तथा क्वींस की दिक्षिका को दिया गया. मैच के दौरान रेफरी व अन्य निर्णायकों की टीम में आनंद बेव, गोपी डिसूजा, मोएन उल हक, मयंक पन्त, लवलेश मेर, जय अरोरा, एस एस कपकोटी, लीला रावत, शिवानी आदि शामिल रहे.


इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ.प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, निदेशक रश्मि रौतेला, सी बी एस ई कोर्डिनेटर मंजू जोशी, सेंट लोरेन्स के निदेशक सुनील जोशी, इंस्पिरेशन के निदेशक दीपक बल्युटीया, औरम स्कूल के मनी पुष्पक्क जोशी,संदीप जायसवाल,जी जी आई सी की प्रधानाचार्या मीरा मिश्रा, पूर्व प्रधानाचार्य हरेन्द्र मिश्रा, चिल्ड्रन अकादमी निदेशक कविता पाठक, इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा मीना रावत, जिम कार्बेट निदेशक अरविन्द नेगी,भरत दास,अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी, स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर कात्यायन रौतेला, रोटरी के अध्यक्ष अनिल कर्नाटक, रोटेरियन मनोज साह, नागेश चन्द्र, महेश जोशी, आकृति शर्मा, कंचन पन्त, भास्कर कांडपाल, कमल भाकुनी, अश्विनी सारस्वत, नीरज जोशी, वरुण पाण्डेय, आराध्य वर्धन सिंह, आर्यन यादव, मिर्जा वली हुसेन, जया जायसवाल, सिवेन शर्मा, दीपक पन्त, विशम्भर कांडपाल, भरत दास, भुवन तिवारी, विमल, जगदीश जोशी, प्रेम गोस्वामी, मनोज पाठक, हरित भगत, भव्य भंडारी, रंधीर सिंह, मृगांक चौधरी,गोविन्द बिष्ट, बीरू कालाकोटी, खेल प्रशिक्षक एस एस कपकोटी, पूनम बिष्ट, शिवानी, लीला रावत, आशीष जोशी समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे कल क्वाटर फायनल के मैच खेले जायेंगे जबकि दोनों वर्गों के फायनल मैच १६ अक्तूबर को खेले जायेंगे.

Ad

सम्बंधित खबरें