चार दिसंबर को यूथ कांग्रेस का सचिवालय कूच, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी

यूथ कांग्रेस

कांग्रेस ने एक बार फिर से सरकार को बेरोजगारी के मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर ली है। यूथ कांग्रेस ”नौकरी दो नशा नहीं” अभियान की शुरूआत करने जा रही है। इसके तहत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चार दिसंबर को सचिवालय कूच करने का ऐलान किया है।

चार दिसंबर को यूथ कांग्रेस का सचिवालय कूच

यूथ कांग्रेसएक बार फिर से सरकार को घेरने को तैयार है। यूथ कांग्रेस ”नौकरी दो नशा नहीं” अभियान के तहत रोजगार के मुद्दे पर सचिवालय कूच करने जा रही है। चार दिसंबर को यूथ कांग्रेस सचिवालय कूच करेगी। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों मे ये अभियान शुरू किया जाएगा। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने ये ऐलान किया।

बीजेपी के कार्यकाल में युवाओं को नहीं मिल रही नौकरी

सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि बीजेपी के कार्यकाल में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। भुल्लर का कहना है कि केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और राज्य में थी लेकिन फिर भी युवा बेरोजगार हैं। एसे में युवा नशे के दलदल में फंस रहे हैं। नशे के जाल में फंसने के कारण आए दिन युवाओं की दुर्घटनाओं में मौत हो रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें