
ओम कनवाल का चयन
स्वस्त्ययन सीनियर सेकेंडरी स्कूल लामाचौड़ के कक्षा 8 के छात्र ओम कनवाल को इंस्पायर मानक योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। ओम को अपना विज्ञान प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए ₹10,000/- का अनुदान मिला है। ओम की यह उपलब्धि डायरेक्टर श्रीमती रजनी कांता बिष्ट, उप प्रधानाचार्या श्रीमती लवी शर्मा, कोऑर्डिनेटर श्रीमती मुक्ता नेगी तथा समस्त स्वस्त्ययन स्टाफ के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।