यहां बैराज के पास युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी!

Ad Ad

देर रात बैराज के पास 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई है।

नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के मालधन नंबर तीन ढेला बैराज के पास एक युवक का संदिग्ध शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसका शव वहां फेंका गया है। परिजन भी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 27 वर्षीय कैलाश पुत्र बाबू राम का शव ढेला बैराज के पास मिला है। बताया कि युवक मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

बताया कि जहां पर शव पड़ा मिला था, वहां से करंट का तार भी जा रहा था। बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा मजदूरी के लिए घर से निकाला था। कोतवाल ने बताया कि मामले में तहरीर अभी नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की मौत की वजह का पता चल पाएगा।

सम्बंधित खबरें