मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए की गई शूटिंग प्रतियोगिता

आईएसएसएफ वर्ग में तिलक जोशी और एनआर वर्ग में निर्देश रस्तोगी रहे विजय

हल्द्वानी द मिसाइल न्यूज़
मतदाताओ विशेष कर युवाओं को जागरूक करने के लिए शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्वीप के साथ मिलकर खेल विभाग विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को मतदान और खेलों के प्रति जागरूक कर रहा है

लोकसभा चुनाव मे युवा मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के साथ मिलकर खेल विभाग विभिन्न खेलो का आयोजन करा रहा है। इसमें 10 मीटर शूटिंग के match का अयोजन 09-04-2024 से 10-04-2024 तक अस्त्रविदा शूटिंग अकादमी हल्द्वानी मे कराया गया।

इस प्रतियोगिता मे नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के 30 से अधिक निशानेबाजो ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता मैं issf वर्ग मे तिलक जोशी ने 574/600 अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया चंद्राकला मेहता ने 564/600 के साथ दूसरा एवं गौरव बिष्ट ने 564/600 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

वही NR वर्ग मे निर्देश रस्तोगी ने प्रथम स्थान, आर्यन सिंह कालाकोटी ने दूसरा स्थान, वैष्णवी चंगेठा ने तीसरा स्थान हाशिल किया।
विगत दिनों को अस्त्रविदा शूटिंग अकादमी हल्द्वानी मे आईएसएसएफ विजेताओं एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्वीप नैनीताल द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर निम्लिखित अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री रमेश अधिकारी- समन्वयक स्वीप, श्री एल एम पांडे – सह समन्वयक स्वीप, श्री विनय जोशी – राष्ट्रीय अध्यक्ष जि-जित्सू संघ, श्री वरुण बेलवाल- जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल, श्री त्रिलोक सिंह कालाकोटी – अध्यक्ष नैनीताल राइफल संघ, श्री गनेश चंद्र जोशी पूर्व वनाधिकारी , श्री संजय भोजक ,श्री गोविन्द लटवाल आदि ने विजेताओं को सम्मानित किया तथा अपने वोट का उपयोग बिना किसी जाती, वर्ग, लोभ लुभाव के सही ढंग से करने की कसम दिलाई।

Ad

सम्बंधित खबरें