Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की ‘सिकंदर’ की बंपर ओपनिंग, क्या तोड़ पाई छावा का रिकॉर्ड?

salman-khan-new-film-sikandar

सलमान खान(Salman Khan) की ‘सिकंदर'(Sikandar) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आखिरकार 30 मार्च को ये सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करेगी। लेकिन ओपनिंग कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा। हालांकि फिर भी ‘सिकंदर’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। चलिए जानते है कि पॉलिटिकल एक्शन-ड्रामा फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की।

Salman Khan sikandar look

‘सिकंदर’ की कमाई ? Sikandar Box Office Collection Day 1

सलमान खान की ये ईद रिलीज फैंस के लिए एक तोहफा थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये धमाकेदार शुरुआत नहीं कर पाई। एडवांस बुकिंग एवरेज रही और रिलीज के बाद भी फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले। हालांकि इसके बावजूद पहले दिन ‘सिकंदर’ ने 30.06 करोड़ रुपए(Sikandar Box Office Collection Day 1) का नेट कलेक्शन किया।

Salman Khan की ‘सिकंदर’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

इस साल सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बनने की रेस में ‘सिकंदर‘ थोड़ा पीछे रह गई। ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म जरूर बन गई। लेकिन विक्की कौशल की ‘छावा’ को पीछे नहीं छोड़ सकी।

ओपनिंग डे कलेक्शन:

  • ‘छावा’ (2025) – 33 करोड़ रुपये
  • ‘सिकंदर’ (2025) – 30.06 करोड़ रुपये

ईद पर कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद

रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को नहीं मिल पाया। लेकिन मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि ईद की छुट्टी पर दर्शकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिलेगा। ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन के मुताबिक ईद के दिन ‘सिकंदर’ 40 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। अब देखना होगा कि ईद पर ‘सिकंदर’ वाकई धमाल मचाती है या नहीं।

‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट

फिल्म का डायरेक्शन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। सलमान खान के अलावा इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे बेहतरीन कलाकार ने अभिनय किया हैं

सम्बंधित खबरें