बॉक्स ऑफिस पर Sikandar ने मचाया तहलका! ईद के दिन कर डाली इतनी कमाई

salman-khan-new-film-sikandar

सलमान खान(salman khan) की ईद रिलीज़ हमेशा से फैंस के लिए एक खास तोहफा रही है। इस साल भी ईद पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सिकंदर'(sikandar) ने भी जबरदस्त चर्चा बटोरी। हालांकि पहले दिन फिल्म की कमाई अच्छी थी लेकिन उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। लेकिन दूसरे दिन यानी की ईद पर(sikandar box office collection day 2) इसे फैंस की तरफ से भरपूर प्यार मिला।

ईद पर ‘सिकंदर’ का जबरदस्त उछाल sikandar box office collection day 2

रविवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन सोमवार को ईद की छुट्टी का फायदा फिल्म को जबरदस्त मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला और इसने दूसरे दिन 39.37 करोड़(sikandar box office collection day 2) का बिजनेस कर लिया। यानी सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म की कुल कमाई 69.43 करोड़ हो गई।

दूसरे दिन ‘सिकंदर’ ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। दूसरे दिन के कलेक्शन के मामले में ये फिल्म संजू, रेस 3, ब्रह्मास्त्र, सुल्तान, आदिपुरुष, छावा और भूल भुलैया 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से आगे निकल गई।

दूसरे दिन फिल्मों की कमाई:-

  • सिकंदर – 39.37 करोड़
  • संजू – 38.6 करोड़
  • रेस 3 – 38.14 करोड़
  • ब्रह्मास्त्र – 38 करोड़
  • सुल्तान – 37.32 करोड़
  • आदिपुरुष – 37 करोड़
  • भूल भुलैया 3 – 37 करोड़
  • छावा – 37 करोड़
  • बजरंगी भाईजान – 36.6 करोड़
  • टाइगर जिंदा है – 35.3 करोड़

100 करोड़ क्लब में जल्द होगी एंट्री?

अब तक के आंकड़ों के मुताबिक ‘सिकंदर’ 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से महज 20 करोड़ दूर है। फिल्म की लागत 200 करोड़ बताई जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म पहले हफ्ते के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

स्टार कास्ट और डायरेक्शन

फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। तो वहीं प्रोडक्शन का जिम्मा साजिद नाडियाडवाला ने उठाया है। सलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे दमदार कलाकारों ने अभिनय किया हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती से टिकी रहती है

सम्बंधित खबरें