
प्रदेश में तस्करों द्वारा नए-नए तरीके से तस्करी करने के उपाय ढूंढे जा रहे हैं। ऋषिकेश के रायवाला पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान एक डिलीवरी बॉय को पकड़ा, जिसके बाद पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त फुजैल और वसीम Blinkit कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हैं। घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में वे मादक पदार्थ, विशेषकर स्मैक की सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से स्मैक भी बरामद की गई है। तीनों के खिलाफ कोतवाली रायवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।