SNOWFALL : बर्फबारी के बाद और भी मनमोहक हुए नजारे, केदारनाथ समेत इन स्थानों की देखें खूबसूरत तस्वीरें

बर्फबारी केदारनाथ

उत्तराखंड में रविवार को मौसम ने करवट ली और सोमवार तक प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। चार धामों के साथ ही कुमाऊं मंडल में मुनस्यारी, बागेश्वर, नैनीताल, रानीखेत और मुक्तेश्वर में हिमपात हुआ। बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के नजारे और भी मनमोहक हो गए हैं।

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद मनमोहक हुए नजारे

उत्तराखंड में रविवार को मौसम का मिजाज बदला और निचले इलाकों में बारिश हुई। जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम के नजारे और भी खूबसूरत हो गए हैं।

first snowfall

हर्षिल से लेकर रानीखेत तक हुई बर्फबारी

रविवार को जहां हर्षिल, हेमकुंड साहिब, औली में भी हिमपात हुआ। तो वहीं सोमवार को कुमाऊं मंडल के सभी फेमस हिल स्टेशनों में बर्फबारी हुई।

first snowfall

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, मुक्तेश्वर और रानीखेत में भी हिमपात के बाद पर्यटकों के साथ ही काश्तकारों के चेहरे खिल उठे।

first snowfall

बर्फबारी से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग बेहद खुश

बर्फबारी होने से जहां एक ओर पर्यटक बेहद ही खुश नजर आए तो वहीं स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि खेती के लिए बर्फबारी से काफी फायदा होगा।

first snowfall

धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही मुनस्यारी में बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी की लहर देखने को मिली। वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी फसलों और बागवानी के लिए बेहद ही लाभदायक है। 

बर्फबारी 2

TAGGED

Ad

सम्बंधित खबरें